Saturday, 13 May 2017

तेरी बांहो का वास













सुनो ...
साँझ होते ही
तन्हा और उदास हो
जाती है मेरी ज़िंदगी,
अब उन्ही मेरी तन्हा
रातो को तेरे प्यार की
बरसात चाहिए लेकर
तेरा हाथ अपने हाथो में
काट सकू बाक़ी की
ज़िंदगी का सफ़र.
मेरे डग-मग करते
क़दमो को बस अब
तेरा विश्वास चाहिए
कट चुका है अब तो मेरा
बरसो का बनवास
मेरे बनवास को
अब "तेरी बांहो का वास " चाहिए. !!

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...