Saturday, 13 May 2017

ज़िंदगी की किताब










पढ़ रहा हूँ
ज़िंदगी की किताब
आहिस्ता आहिस्ता
हर्फ़ -दर-हर्फ़ 
पन्ना-दर पन्ना
लफ्ज़-बा -लफ्ज़...
हर एक बात दिल 
को छूती हुई...
हर एक बात जैसे 
बस दिल की
पर क्या सिर्फ ये
बातें मेरे ही दिल को 
छूती है तुम्हारे दिल
को नहीं छूती

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...