Tuesday, 30 May 2017

एक बस तेरे खातिर

कुछ भी नहीं होता वंहा
जंहा तुम मेरे साथ
नहीं होती हो  ..
अपने सबसे करीब
मौजूद पाया है मैंने सदा
आयी मिलो की दूरियों
के बावजूद भी
तभी तो तुझे रोज
वैसा ही मिलता हु मैं
एक तेरे खातिर बस
इतनी बेबसियों के बावजूद
तुम ही होती हो मुझे
इन सब से रोज रोज
निकाल कर लाने वाली
पकड़कर मेरा हाथ 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...