Saturday, 13 May 2017

कुछ रिश्ते बेमतलब के










कुछ रिश्ते 
जो होते हैं 
यूँ ही "बेमतलब "के 
जब तोड़ते हैं वह दम 
तो दिल उदास नहीं होता 
बल्कि निकलती हैं दिल से 
बस एक राहत की सांस 
और दिल कह उठता है  
न जाने किस उम्मीद पर 
क्यों बरसों तक 
एक पागल जिद में 
हम खामोश रह कर 
जैसे मुर्दा जिस्म को 
ज़िंदा मानने का ढोंग 
किये हुए थे
पर हिम्मत की जरुरत
तब भी होती है रिश्ते
को तोड़ने में 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...