Thursday, 18 May 2017

एक नया इतिहास









मेरा मन अब
शून्य हो गया है 
निराकार सा जंहा
बजती है घंटिया 
रह-रह कर किसी 
प्रसिद्द मंदिर की 
घंटियों की तरह
उस वक़्त ब्रह्माण्ड
रचने लगता है 
एक नया संसार 
एक नवजात "प्रखर"
लेता है जन्म
किलकारियां लेता 
गर्भ के बाहर 
रचने इस प्रेम का 
एक नया इतिहास 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...