Wednesday, 31 May 2017

बांहो के दर्मिया


सहेज कर एहसास 
में लिपटा वह सूखा
सा फूल दे जाना तुम्हे
और फटे से कागज़
पर लिख जाना तेरा नाम
ना कहने पर भी कुछ
तुम्हारे होंठो का
बेबस हो सुखना
आज वो सब सोचने
को मन कर रहा है
प्रेम की तपीश
क्या दूर रहकर भी
पनपती रहती है ?
अगर हां तो फिर
ये बताओ मुझे तुम
की बांहो के दर्मिया
क्या पनपता है 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...