Thursday, 11 May 2017

एक सिरा बांध रखा है













उलझे हुए हुये 
इन धागों के कोने में,
एक हल्की सी 
गांठ बांध रखी है 
तुम्हारे नाम की, 
चाहे कितने भी 
उलझ जाए ये  
ज़िंदगी से हमेशा ,
ये जुड़ा रहेगा 
कि मेरा एक 
सिरा बांध रखा है 
तुमने हमेशा 
हमेशा के लिए....
तुम्हारे सिरे से 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...