Friday, 12 May 2017

रूह से रूह के लिए









चाह कर भी हम 
बुन नहीं सकते 
एहसासों को 
भावनाओं को 
और ख्वाइशों को 
किसी कल पुर्जे से ,
क्यों कि
दिल के यह गीत 
जो बुने जातें हैं रेशम से 
किसी "जुलाहे सी रूह" से
वह अब भी 
इस मशीनी युग में 
किसी मशीन से बुनना 
मुमकिन नहीं !!!
ये तो बना ही जाता है 
रूह से रूह के लिए 


No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...