Thursday, 11 May 2017

इश्क़ पढ़ती हो...










मैं तुम्हारी
आखों को
अपने हर्फो में
लिखता हूँ,
मेरी कविताओं
में तुम मेरा
इश्क़ पढ़ती हो...
सच, कहु तो
तुम्हारी आखें
ही इश्क़ हैं,
जिनमें खुद के
गुमशुदा
हो जाने की
रपट लिखवा
दी थी मैंने
तकरीबन चार
साल पहले ..

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...