Wednesday, 10 May 2017

बारूद,रगड़,और माचिस









सुनो जब प्रेमी 
अकेला होता है तब 
रात एक माचिस हो जाती है, 
और तन्हाई बन जाती है 
एक बारूद 
फिर याद बनती है एक रगड़,
बारूद,रगड़,और माचिस  
तीनों मिल कर 
राख कर देती है 
मेरी इस धड़कन को 
और तन धधकने लगता 
लगता है उस आग में 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...