Friday, 5 May 2017

मै पा लुंगी तुम्हारे प्रेम को











मै पा लुंगी तुम्हे ,
और तुम्हारे
निर्दोष,
निष्छल ,
निष्कपट,
प्रेम को,
जो जीवित है ,
बस मेरे मन में,
हर धडकन में,
हर सांस में,
तुम्हारे ही,
पवित्र प्रेम की,
आस का,
एक दीपक जलता है
मेरे जीवन में

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...