Friday, 5 May 2017

अच्छा नहीं लगता....









एक तुम्हारे बिना
मुझे अब कुछ भी
अच्छा नहीं लगता....
आँखों में कोई 
भी लम्हा ढंग से 
ठहर नहीं पाता,
कोई गीत सुनना 
चाहता हूँ तो सुर 
इधर के उधर
लगने लगते हैं....
कुछ लिखने बैठता हूँ तो
शब्द ठहरते ही 
नहीं कागज पर...
ये कोरा कागज मुझे
टुकुर-टुकुर 
ताकने लगता है....

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...