Wednesday, 3 May 2017

उनकी चाहत में










जाने किन्यु उनकी चाहत में  ,
तुम मुझको भूलाये बैठी हो,
जाने किस बात पर तुम,
मुझसे इतना तुम ऐंठी हो,
कभी कोई प्यार की बाते,
करे तो मेरी बातो को
याद करना तुम ,
कमी  भला क्या है मुझमें,
कुछ  तो जरा बताओ तुम ,
यूँ ही नही चाहता तुमको,
मेरे जीवन की जरूरत हो तुम,
कैसे मै तुमको भूला दूं ,
मेरे जीने की 
सूरत हो तुम,

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...