एक अरसा बीता
दिल टूटे हुए
लेकिन तेरी याद
रोज रात चली
आती है मुझे
सँभालने
जब भी होता हु
मैं भीड़ में तो ये
तनहा कर देती है
जब तन्हा होता हु
गुजरे लम्हो का मज़मा
लगा देती है
और फिर मुझे उसी
अतल गहराई में
धकेल देती है
जहा अतीत और वर्तमान
के बीच सब धुंधला सा जाता है
मेरे जहन से लगी
तुम्हारी याद
पूरी की पूरी रात
सिसकती रही
इस तरह आती है
तुम्हारी याद मुझे
सँभालने अक्सर ही
रातो को
No comments:
Post a Comment