Wednesday, 19 July 2017

मुझे कोई तकती है

सूखे हुए होठों
पर अटके है 
मेरे लफ्ज़, 
बिस्तर की सिलवटों 
पर सिसकती रात, 
तेरी कलाई में 
खनकने को बेताब कंगन, 
खामोशी भी करती है 
जैसे बात, 
चिनाब का किनारा भी 
गाता है हीर, 
लगता है इक नज़्म की 
इब्तदा होगी, 
खाली निगाहों से, 
तकती है मुझे कोई 
अपनी दहलीज़ पर ........                      

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...