Wednesday, 26 July 2017

बस तुम्हें फूल ही देता रहा 

तुममें जबसे खोया   
तुझमे मेरे बीजों 
को बोया अब 
जब फूल खिलें हैं
काँटों में भी उलझे हैं....
तुममें खोया रहा और 
बस तुम्हें फूल ही 
फूल देता रहा 
और कांटे मैं 
खुद को चुभोता रहा ....
चुभे काँटे हैं
दर्द देंगे ही
लाख मना करूँ
पर तुमसे कहेंगे ही....
पर क्या तुम आओगी
इन काँटों का दर्द
साझा करने 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...