Saturday, 1 July 2017

मै लौट आता हु

मै अक्सर तेरे दरवाजे तक जाकर 
लौट आता हु ,
अन्दर जाने को जी चाहता है 
पर लौट आता हु ,,
मन ही मन तेरा दर खटखटाता हु 
और लौट आता हु ,,
जैसे ही लगता है मुझे कि
तुम देख लोगी अब मुझे  
ठीक उस वक़्त लौट आता हु ,
कुछ तो हर बार ही रह रह जाता
है मेरा वहां पर,
उसे वहीँ छोड़ कर 
लौट आता हु ,
मै लौट आता हु 
ये मेरी मजबूरी नहीं होती ,
तुझको मजबूर समझ 
मै लौट आता हु ,...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...