Monday, 24 July 2017

तुम हो कहा अब तक ?  

सुनो
क्या याद है तुम्हे
पहली मुलाकात 
पलकें झुकाए 
दबी दबी हँसी 
छलकने को बेताब 
वो अल्हड़ लम्हे
खून से रिसती 
लकीरों में 
जिंदा है तेरे 
हाथों की खुश्बू 
धमनियों में दौड़ते 
खून में तेरी 
यादें मकसद हैं 
मेरे जीने की 
चाह का तेरा 
एहसास उर्जा है
मेरी साँसों के प्रवाह का
पर तुम हो कहा अब तक ?         

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...