Saturday, 1 July 2017

तेरी यादो का वज़ूद

सच कहु 
सिर्फ एक चेहरा और 
और उसकी कितनी 
तरह की खिलखिलाहटें
कितने तरह के झगड़े
कितनी तरह की शिकायतें
मेरे जहन में कैद है 
उन तेरी यादो का वज़ूद 
दुनिया के सभी ख़ज़ाने 
से कीमती है मेरे लिए 
न देखु किसी दिन
तो कुछ खोया खोया 
सा लगता है
खोना नहीं बस तुझे 
किसी भी कीमत पर 
सच कहु 
सिर्फ एक चेहरा और 
और उसकी कितनी 
तरह की खिलखिलाहटें

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...