Monday, 17 July 2017

कहां सहता है कोई....दर्द

कहने को सब
कह देते हैं, पर...
पर किसी का दर्द 
कहां सहता है कोई....
मैं थाम लुंगी तुम्हें...
साथ हूं तुम्हारे हमेशा...
हर बार यकीं 
दिलाती रही वो...
पर जब भी 
तन्हाईयों में....
साथ देने का 
वक्त आया...
दो कदम भी कहां...
साथ चल सकी वो ...
कहने को सब 
कह देते हैं, पर...
उम्र भर कहां साथ 
चलता है कोई....                      

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...