Saturday, 22 July 2017

अभिव्यक्ति की खुश्बू

मेरे जिस्म की
रेतीली बंजर ज़मीन पर
ख्वाब के कुछ पेड़ उग आए हैं,
बसंत भी दे रहा दस्तक
चाहत के फूल मुस्कुराए हैं,
भटक रहे हैं कुछ लम्हे
तेरी ज़मीन की तलाश में,
बिखर गये हैं शब्दों के बौर 
तेरे लबों की प्यास में
अब हर साल शब्दों के
कुछ नये पेड़ उग आते हैं,
नये मायनों में ढल कर 
रेगिस्तान में जगमगाते हैं, 
अभिव्यक्ति की खुश्बू को
बरसों से तेरी प्रतीक्षा है ,
सुना है बरगद का पेड़ 
सालों साल जीता है ....
सुनो आकर तुम मेरी 
अभिव्यक्ति अब तो 
मेरे पास  ....               

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...