Saturday, 1 July 2017

भावो और शब्दों की लड़ाई

अक्सर स्त्रियाँ 
अपने भावो और शब्दों 
की लड़ाई को  
आँखों से झाड़ देती है,
और समय के साथ साथ 
उनकी पेशानी पर 
कुछ सलवटें और 
पड़ जाती है,
फिर अतीत की उदासी 
को एक  झटके में 
उघेड़ देती है ,
और उनकी बेजान पुतलिया 
फिर हल्की सी सिकुड़ जाती है,
और यूँ करते करते 
उनकी धड़कने और 
बढ़ जाती है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...