Saturday, 1 July 2017

ज़िन्दगी एक दलदल है 


जितना सुलझाना चाहता हूँ
ज़िन्दगी को 
उतना ही उलझता जाता हु 
ज़िन्दगी में 
जितना उलझता जाता हु 
ज़िन्दगी में
उतना ही छटपटाता हूँ,
ज़िन्दगी में 
जितना छटपटाता हूँ
ज़िन्दगी में 
उतना ही गहरा धंसता जाता हूँ,
ज़िन्दगी में 
ज़िन्दगी एक दलदल ही है 
जिसने भी इसे चाहा वो 
इसमें धंसता ही जाता है 
चाहे कितनी ही कोशिश कर ले 
इस से निकल पाना बस नामुमकिन 
ही लगता है 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...