Tuesday, 25 July 2017

ख्वाब सजाना..

"कुछ अनकही सुनूँ 
या फिर सब 
कह डालूं  
बिखेर दूं 
लम्हा-लम्हा"
पर 
कितना मुश्किल है 
फिर से ख्वाब सजाना..
भीतर उठा गुबार
थम चुका अब
जीत चुकी तुम  
पर 
कितना मुश्किल है 
अपने अंतर्द्वंद से लड़ना ..!
जब सपने टूटते है 
तो दर्द सपने देखने 
वाले को होता है 
किसी और को नहीं  

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...