Friday, 14 July 2017

मेरा नाम  'सखी' रख देना..

किसे ढूंढ रहे हो 
तुम आस-पास...
मैं बन के हमराह..
हर पल तुम्हारे 
संग चलूंगी..
तुम मेरा नाम 
'सखी' रख देना..
बस तुम्हारे लिये 
ही तो मैं आयी हु यंहा ...
तुम्हारे लिये ही रहूंगी... सदा  
तुम्हारा उलझा-उलझा सा दिल...
रोज़ करता है कितने सवाल...
आज मैं दूंगी साथ...
तुम्हारे हर सवाल का 
आज जवाब बनूंगी मैं ..
तुम मेरा नाम 'ज़िन्दगी' रख देना..
बस तुम्हारे लिये तो हूं मैं..
तुम्हारे लिये ही रहूंगी...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...