Thursday, 21 May 2020

भाव निरक्षर !


माना कि भाव निरक्षर होते है ,
पर अक्षरों को वो ही साक्षर करते है , 
भावों के अंतरदृग जो देख पाते है ;
वो ये आखर कभी नहीं देख पाते है , 
भाव देख पाते है सुन भी पाते है ,
पर विडम्बना तो देखो बोल नहीं पाते है ;
अक्षर लिखते भी है दिखते भी है ,
पर भावों की तरह महसूस कहा पाते है , 
मन की अक्षर जब साक्षर हो जाते है ,
तो वो मान प्रतिष्ठा और पद पाते है ;
पर भाव शुद्ध होकर भी ये सब कहा पा पाते है , 
हाँ वो विशुद्ध हो कर ईश को जरूर पा लेते है !     

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !