Monday, 15 November 2021

पूरी ज़िन्दगी !

 पेट भर खाना 

सोने को बिस्तर 

थोड़ी सी मोहब्बत 

ढाई गज चादर'

और एक चुटकी इज़्ज़त 

के बदले लगभग इस 

संसार की सभी औरतों  

ने अधूरे पुरुषों को भी

अपनी पूरी ज़िन्दगी  

बना ली है !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !