Monday, 4 March 2019

सुनो ओ वीरों !

सुनो ओ वीरों !
••••••••••••••••
राष्ट्र के जवानों , 
मेरे देश के वीरों 
देश की आन पर, 
तुम आँच ना आने देना;

जिन जबाज़ों ने 
अपने लहू से नहलाया,  
ये वतन का तिरंगा है;

उन वतन के लाड़लों 
के लहू को तुम कभी 
बेज़ार जाने मत देना;

मेरे देश के जवानों  
उनकी याद को, 
तुम अब भुलाने  
मत देना;

अब कभी तुम इस 
देश की आन -बान- 
और शान पर आँच 
आने ना  देना !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...