Sunday, 3 March 2019

जय हिन्द !

जय हिन्द !
••••••••••••
पराक्रम का ढोल बजता है,
जिसका सरेआम सारे जहां 
के आसमां में; 

वही वो देश है जिसके लोग, 
उसकी भूमि को जय-जय, 
भारत-भूमि कहते है;

और एक वो ना-पाक ढोंगी है,  
जिसका ढोल खुद-ब-खुद अपनी 
ही भूमि के पहलू में सिसकता है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...