Sunday, 17 March 2019

ख़्वाब की क़िस्मत !

ख़्वाब की क़िस्मत !
•••••••••••••••••••••  
मोहब्बत प्रेम के 
लम्हे छुपाए; 

मुझसे एक 
अजीब से लहज़े में;  

एक सवाल 
बार-बार पूछती है;  

अगर हर 
ख़्वाब की क़िस्मत में; 

बिखर जाना 
ही लिखा होता है; 

तो ये आँखें 
ख्वाब देखती ही क्यूँ हैं !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...