Saturday, 30 March 2019

प्रेम कसता है ताने !

प्रेम कसता है ताने !

प्रेम कभी तो खड़ा होता है, 
जीवन की अकेली और सुनसान राहों पर; 

या फिर कभी खड़ा होता है, 
वो वक़्त के व्यस्ततम मुहानों पर; 

वो साथ हो लेता लेता है, 
हर एक साहसी व दुस्साहसी के साथ; 

जो उस से नज़र मिलाकर उसका, 
सामना करने को हर वक़्त रहता है तैयार; 

नहीं तो वही प्रेम कई बार कसता है, 
ताने और करता है किलोल उस के साथ; 

जो अक्सर उसे हवाला देते है, 
अपनी मज़बूरियों का और जो करते है;   

उस प्रेम को दरकिनार वो भी, 
किसी अनजान और दकियानूसी 
सोच की कर के परवाह ! 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...