Sunday, 31 March 2019

बेक़रार करवटें !

बेक़रार करवटें !

अक्सर ही यूँ, 
आधी अधीर रातों को, 
जब मेरी करवटें मुझे यूँ, 
बेहद परेशान करने लगती है; 

तब मैं नींदों से, 
उठकर खुद के दिल, 
पर खुद ही दस्तक देता हूँ; 

ताकि उन करवटों, 
को लगे तुम आ गयी हो, 
और वो चैन से मुझे सोने दें; 

अब तक कुछ इसी, 
तरह मैं अपनी ही बेकरार, 
करवटों को अपनी ही थपकियों,  
से तुम्हारे आने का यकीन दिलाता आया हूँ !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...