Friday, 15 March 2019

ह्रदय आंगन !

ह्रदय आंगन !
••••••••••••••• 
एक घना पेड़ है तुम्हारे ह्रदय 
के विशाल आँगन के बीचों-बीच में;  

जिस की छाँव में सुस्ताने 
की मेरी दिली ख़्वाहिश है; 

मेरी लिखी क़िस्मत को अब 
तुम कुछ इस कदर संवारों की;

उस की जो शाख़ें मेरे दिल के  
आंगन से बाहर फैली है;

वो आँगन में आकर सिमट जाए 
ताकि उस आँगन में धूप बरसती है;

वो छांव में तब्दील हो जाए ताकि  
उसकी छांव में मैं सकूँ से सुस्ता सकू !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...