Wednesday, 6 March 2019

जय हिन्द_2 !

जय हिन्द !
••••••••••••
देश की आज़ादी के सूरज को  
कभी छुपने नहीं देंगे हम;

वीर जवानों की शहादत को 
कभी जाया ना जाने देंगे हम;

जब-तक है इस तन में लहू, 
माँ भारती तेरे आंचल पर हम 
किसी ना-पाक के पैर नहीं पड़ने देंगे !   

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...