Wednesday, 8 May 2019

खामोश मोहोब्बत !

खामोश मोहोब्बत !

एहसास, 
जज़्बात, 
अपनापन, 
और एक दूजे, 
को तबज्जों देने, 
की बेहतरीन कोशिश, 
और अपने राजदार पर, 
ठीक खुदा के जैसा भरोषा,
तब जा कर एक खामोश, 
मोहब्बत सीने में पल कर, 
नव यौवना हो पाती है, 
और ज़िन्दगी के तौर, 
तरीके सिखाती है, 
जीने का हौंसला, 
देती है तब जा कर, 
वो खामोश मोहोब्बत, 
लफ़्ज़ों में बयां हो पाती है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...