Monday, 13 May 2019

प्यार रूठा है !


यहाँ हर तरह  
बनावटी चेहरे हैं 

हाल-ए-दिल अपना  
मैं किसे बताऊ 

जो ख्वाब-ए-मुसलसल 
अरमान मेरा है 

वही ख्वाब टुटा है 
वही प्यार रूठा है 

जब से खफा है
नज़र ने रंग अपने 
सारे खो दिए है 

किसे और क्या बताऊ 
जुबां चुप है मगर सर से 
पाँव तक जाहिर हु मैं

ये दिल की लगी है 
किसे और क्या बताऊ मैं 
किसे और क्या दिखाऊ मैं !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...