Friday, 24 May 2019

तू आ जा !


तू आ जा !

किस बहाने कहूँ तुझे 
की मेरे पास अब तो तू आ जा
थम ना जाये कहीं 
ये जुनूं की अब तो तू आ जा 
बन कर तू इस दिल का 
सकूँ ही अब तो तू आ जा
हो चली हूँ मैं अब तो नीली 
नीली की अब तो तू आ जा
किस से करूँ मैं बात तेरी 
की अब तो तू आ जा
कब से विरान है दिल मेरा 
की अब तो तू आ जा
अजिय्यत में अपनी ही 
ऑंखें मैं ही ना नोच लूँ 
की अब तो तू आ जा 
कब से तुझे बुला रही हूँ 
की अब तो तू आ जा
कल को ये भी ना कर पाऊं 
उस के पहले की अब तो तू आ जा

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...