Friday, 9 February 2018

तुम्हारी "डेरी मिल्क"

💕Chocolate Day💕

चली आओ तुम 
की तुम्हे तुम्हारी 
रखी वो "डेरी मिल्क" 
आज बुला रही है
तुम उसी की तरह
मुँह में रखते ही 
पिघलने वाली   
नाम लेते ही दिल 
में घुलने वाली 
और गले से उतरते ही 
शरीर के पुरे रक्त 
को मीठा कर देने वाली
उतनी ही प्रिये हो 
आज चॉकलेट डे है 
चली आओ तुम 
की तुम्हे तुम्हारी 
रखी वो "डेरी मिल्क" 
पास बुला रही है

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...