Thursday, 15 February 2018

तेरी वेदना मेरे आंसू

हैपी वेलेंटाइन 💕 डे. . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

मुझमे ही हो तुम ;
मेरे दो बून्द आंसू 
तेरी वेदना का 
समंदर है :
ये ज्ञात है मुझे 
और तेरा मुस्कुराना 
मेरी सृष्टि का चलना 
ये भी ज्ञात है तुझे;
मेरे आंगन में 
तुम्हारा होना 
मेरे भाग्य का उदय 
होना ;तेरे ह्रदय में
मेरा होना ही 
मेरी सम्पूर्णता है 
है ये भी ज्ञात तुझे;
फिर किन्यु तुम 
अब भी इतनी 
दूर हो मुझसे 
अब तक 
ये ज्ञात नहीं मुझे
अब तक ...आज तो 
बतला दो मुझे 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...