Thursday, 22 February 2018

काजल को बहा ले जाने की इज़ाज़त

जब हो जाए तुम्हे प्रेम   
अपने ही प्रतिबिम्ब 
से डरने वाले से  ... 
तो दर्द को भी उस सफ़र  
का साथी बना लेना चाहिये 
जब हो जाए तुम्हे प्रेम
अपनी ही सांसो की 
तेज़ गति से डरने वाले 
से तो आंसुओं को दे देनी 
चाहिए इज़ाज़त काजल 
को बहा ले जाने की 
जब हो जाए तुम्हे प्रेम 
अपनी ही पदचाप की 
आहट से डरने वाले से  
तो वक़्त बे वक़्त घर से 
निकलना छोड़ देना चाहिए
जब हो जाए तुम्हे प्रेम
अपनी ही दहलीज़ को  
पार करने से डरने वाले से 
तो तुम्हे उन्मुक्त गगन 
में उड़ने की लालसा को 
त्याग देना चाहिए 
जब हो जाए तुम्हे प्रेम 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...