Sunday, 7 April 2019

अरमानो के काफिले !

अरमानो के काफिले !

दहकती रातों की, 
चांदनी में ;

बहकती जवानी के, 
अरमानो में ;

चंचल हवाओं की,
सरसराहटों में ;

लरजते सांसों की, 
कंपकपाहट में ;

जवान बाँहों की, 
गिरफ्त में ;

रातों की बोझिल, 
खामोशियों में ;

पिघलते है जमे, 
अरमानो के काफिले !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...