Sunday, 14 April 2019

प्रेम पूर्ण है प्रीत तृप्त है !

प्रेम पूर्ण है प्रीत तृप्त है !

प्रेम है प्रीत है,
प्रथम नयन के मिलन में;
प्रथम हिय के द्रुत कंपन में,
प्रथम प्रेम की अभिव्यक्ति में;
प्रेम है प्रीत है,
प्रथम प्रेम की स्वीकारोक्ति में;
प्रथम रात्री के मिलन में,
प्रथम लबों के स्पर्श में;
प्रेम है प्रीत है,
प्रथम बाँहों के बंधन में,
प्रथम समर्पण के भाव में; 
प्रथम सहवास की तृप्ति में;
प्रेम है प्रीत है,
प्रथम कोख के अंकुरण में,
प्रथम प्रेम के विस्तार में;
प्रथम संतान की प्राप्ति में,
प्रेम है प्रीत है;
प्रथम संतान के सम्बोधन में,
प्रथम संतान के प्रथम आने में;
प्रथम सभी अनुभूतियों में,
प्रेम पूर्ण है प्रीत तृप्त है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...