Tuesday, 23 January 2018

तेरी सांस में अफसाना होता है


तेरी हर एक अदा में
एक कहानी होती है,
तेरी हर एक सांस में
एक अफसाना होता है  
तेरे इस जिस्म में 
नमी है भरी हुई 
खयालो में मेरे 
आते ही किन्यु ये  
जिस्म यु पिघलने 
सा लगता है 
तुम लो कभी जो 
मुझे बाँहों के घेरे में
ये दिल जोरो से यु 
धड़कने लगता है 
रातरानी के फूलो की 
खुसबू ना जाने किन्यु 
तुम्हारे तन की खुसबू 
लगती है 
तेरी हर एक अदा में
एक कहानी होती है,

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...