Sunday, 14 January 2018

मेरे पास आ जाओ तुम


कितना चाहा है तुम्हे
अब तो तुम आ जाओ 
कितना माँगा है तुम्हे
अब तो तुम आ जाओ 
कितनी मोहोब्बत है तुमसे
अब तो तुम आ जाओ 
कितनी जरुरत है तेरी मुझको
अब तो तुम आ जाओ 
अब तो समझ जाओ तुम 
जान ये मेरी तुम्हारी है 
हर ख़ुशी मेरी तुमसे है 
सारी दिल लगी तुमसे है 
अब तो समझ जाओ तुम 
मेरी रूह की जरुरत हो तुम 
मेरे दिल की इबादत हो तुम 
मेरी इस ज़िन्दगी की 
पहली और आखरी 
मोहोब्बत हो तुम
अब तो ये समझ 
मेरे पास आ जाओ तुम 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...