Saturday, 9 February 2019

चॉकलेट डे

"चॉकलेट डे"
•••••••••••••
चली आओ तुम 
की तुम्हे तुम्हारे 
लिए ला कर रखी  
वो "डेरी मिल्क" 
बुला रही है;

सुनो तुम उसी  
"डेरी मिल्क" कि  
तरह मुँह में रखते 
ही घुलने वाली;

नाम लेते ही दिल 
को पिघलने वाली 
और गले से उतरते 
ही शरीर के पुरे रक्त 
को मीठा कर देने वाली;

और मुझे उतनी ही 
प्रिय हो सुनो आज 
"चॉकलेट डे" है;
  
चली आओ तुम 
की तुम्हें तुम्हारे 
लिए ला कर रखी  
वो "डेरी मिल्क" 
बुला रही है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...