Monday, 6 November 2017

पूर्णविराम

कितनी उम्र 
गुजारनी पड़ती है अकेले,
एक हमसफ़र पाने को    
कैसे गतिमान होता है ,
हमारा अकेलापन उस 
हमसफ़र तक पहुंचने को,
लेकिन ये हम में से किसी को 
नहीं पता होता की    
उस तक पहुंचने के बाद
मिलेगा पूर्णविराम 
हमारी चाहत को,
या दुनियावी  दिखावे के कारन 
हम कंही गाला घोंट देंगे
उस चाहत का 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...