Thursday, 16 November 2017

इंतज़ार की सीमाए..

इंतज़ार है मुझे ,
कि कभी तो मेरे 
इंतजारो की सीमाए..
बढ़कर तुम्हे छू ही लेंगी,
और तुम्हे मेरे इंतेज़ारों 
का एहसास होगा,
तब तुम चुपके से 
आगे बढ़कर मेरा 
हाथ थाम लोगी,
मेरे बिखरे सपनो 
को समेट कर,
उनमे रंग भर दोगी 
इंतज़ार है मुझे ,
की जब तेरे 
दिल की धड़कन,
मेरे दिल की 
तरह ही धड़केंगी..
जब हम होंगे 
साथ-साथ 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...