Saturday, 11 November 2017

अभिव्यक्ति की परिभाषा


कई बार दिल करता है 
की कुछ नाम दूं 
इसे या फिर इसे  ;
जोड़ दूं अपने 
मौन के साथ
किसी मौसम का 
नया रंग हो शायद
या फिर हो ज़िन्दगी 
की अनजानी आहट
एक सुबह हो ,
सूरज का नया रूप 
लिये पता नहीं …..
मेरी अभिव्यक्ति की ये 
नयी परिभाषा है
तेरा नाम क्या है 
मेरी ज़िन्दगी  ?

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...