Wednesday, 15 November 2017

ज़िन्दगी की बारिश


ज़िन्दगी की बैचेनियों से ;
घबराकर ....और डरकर ...
मैंने मन की खिड़की से;
बाहर झाँका .........
बाहर ज़िन्दगी की बारिश 
जोरो से हो रही थी ..
वक़्त के तुफानो के 
साथ साथ किस्मत 
की आंधी भी थी.
सुखी हुई आँखों 
से देखा तो ;
दुनिया के किसी 
अँधेरे कोने में ,
चुपचाप बैठी 
हुई तुम थी 
शायद अपनी 
ज़िन्दगी को तलाश
रही थी और इधर मैं

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...