Tuesday, 14 November 2017

चांदनी सो रही थी

उस लम्हें में,
रात का स्याह 
रंग जब बदल 
रहा था तुम 
याद तो है ना  
चांदनी मेरा हाथ 
थामे सो रही थी 
गहरी नींद में, 
और रौशन कर 
रही थी मेरे 
जंहा का हर  
एक एक कोना...
और मैं इस 
चिंता में डूबा था 
की कंही मेरी 
चांदनी की नींद 
ना उचट जाए 
और वो उठते 
ही कहे "राम"
मुझे जाना है

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...